Jio vs Airtel Recharge Plan : जब से telecom market Mai जिओ कंपनी आई है तब से सारी companiyon के होश उड़ चुके हैं इस समय telecom company ke business Mai काफी तगड़ा competition चल रहा है जिओ के आने के बाद बहुत सारी कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान को कम कर रही है क्योंकि कंपनी के कस्टमर लगातार कम होते हुए नजर आ रहे हैं।
पिछले 2 साल के अंदर जिओ कंपनी के रिचार्ज में भी काफी बड़ा बदलाव देखने के लिए मिला है एक तरफ एयरटेल है तो दूसरी तरफ जिओ है कंपनियों में काफी तगड़ा कंपटीशन चलता रहता है। इस समय जिओ कंपनी के पास बहुत ज्यादा कस्टमर है लेकिन जिओ कंपनी ने जब से अपने रिचार्ज प्लान को बढ़ाया है तब से इस कंपनी के कस्टमर भी थोड़े बहुत कम हुए हैं।
अधिकतर कस्टमर जानना चाहते हैं कि जियो और एयरटेल में कौन सी कंपनी सबसे अच्छी है और किस कंपनी में सबसे सस्ता रिचार्ज मिल रहा है अगर रिचार्ज प्लान के बारे में बात करें तो दोनों ही कंपनी के रिचार्ज प्लान काफी अलग-अलग है और वैलिडिटी भी काफी अलग-अलग निर्धारित की गई है।
जब मार्केट में जिओ कंपनी को लांच किया गया था तब इस कंपनी के इतने सस्ते रिचार्ज प्लान थे कि आधे से ज्यादा कस्टमर एयरटेल और वोडाफोन आइडिया कंपनी को छोड़कर इस कंपनी में शिफ्ट हो गए थे और कंपनी ने पिछले 2 साल में अपने रिचार्ज प्लान को इस तरीके से बढ़ाया है कि अन्य कंपनियां भी अपने रिचार्ज प्लान को बढ़ाने में मजबूर हो चुकी है उनका कहना है कि अगर जिओ कंपनी अपना रिचार्ज प्लान बढ़ा रही है तो हम भी अपना रिचार्ज प्लान बढ़ा देंगे।
जियो या एयरटेल कंपनी में से कौन दे रहा है सबसे बढ़िया रिचार्ज प्लान
जियो और एयरटेल कंपनी के रिचार्ज प्लान में बहुत बड़ा अंतर देखने के लिए मिला है हालांकि जिओ ने अपने रिचार्ज प्लान को बढ़ाया है लेकिन कंपनी की वैलिडिटी काफी अच्छी है अगर आप एयरटेल का रिचार्ज करने जाते हैं तो वही रिचार्ज आपको जिओ से महंगा पड़ेगा।जिओ का रिचार्ज प्लान और एयरटेल का रिचार्ज प्लान चलिए बात करते हैं कि कौन सी कंपनी आपको 1 साल में सबसे अच्छा रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा रही है सबसे पहले हम आपको जिओ कंपनी के बारे में बताएंगे क्योंकि इस कंपनी के पास अभी सबसे ज्यादा कस्टमर है और उनकी कस्टमर सभी प्लान के बारे में हमेशा जानकारी लेते रहते हैं।
जिओ कंपनी का 1 साल का रिचार्ज प्लान आपको 35990 रुपए का पड़ जाएगा जबकि अगर आप एयरटेल में यही रिचार्ज प्लान करेंगे 365 दिन के लिए तो आपको यह रिचार्ज प्लान ₹3999 में मिलेगा और आप अनुमान लगा सकते हैं कि आपको सीधा-सीधा ₹400 का नुकसान हो रहा है।
अगर आप एयरटेल के कस्टमर हैं और आप 365 रुपए का रिचार्ज प्लान करना चाहते हैं तो आपको ₹4000 का recharge plan karna होगा जबकि जियो यही recharge plan आपको ₹3600 में दे रही है jio company भी आपको पर 2.5 GB Data देगी और एयरटेल कंपनी भी आपको 2.5 से भी extra data nhi milega लेकिन difference इतना है कि आपका एक दिन में data recharge खत्म हो जाता है तो आपको इसमें एक्स्ट्रा डाटा भी मिलेगा आप एक दिन की डाटा वैलिडिटी खत्म होने के बाद आप ऐसा रिचार्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको 10 जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी मिलता है।
Recharge plan | validity | internet data |
₹3689 | 365 Day | 2.5 Gb Data And Extra 20 GB data |
₹899 | 90 Day | 2.5 Gb Data Per Day + 20 GB Data |
₹349 | 28 Day | 2 Gb Data per day |
₹299 | 28 Day | 1.5 Gb Data Per Day |
कौन सी कंपनी है ज्यादा बेहतर जियो या एयरटेल
जिओ कंपनी अच्छी है या पेट्रोल कंपनी रिचार्ज प्लान के मुताबिक हम कह सकते हैं कि जिओ कंपनी एयरटेल कंपनी से ज्यादा अच्छी है क्योंकि एयरटेल कंपनी के रिचार्ज प्लान और जिओ कंपनी के रिचार्ज में प्लान में काफी अंतर देखने के लिए मिल रहा है अगर आप 90 दिन का रिचार्ज प्लान करना चाहते हैं तो जिओ यह प्लान आपको मात्र ₹899 में देगी और एयरटेल कंपनी यह रिचार्ज प्लान आपको ₹999 में दे रही है यहीं पर ₹100 का अंतर आपको देखने के लिए मिल सकता है।
एयरटेल कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज कौन सा है
एयरटेल कंपनी में सभी नंबरों पर अलग-अलग रिचार्ज सिस्टम कर दिया है अगर आप किसी सिम में 199 रुपए का रिचार्ज कर रहे हैं तो वही रिचार्ज आपको दूसरे पुराने नंबर पर 218 रुपए का पड़ सकता है और एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज 199 रुपए वाला ही है।एयरटेल कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में काफी ज्यादा बदलाव किया है और उनके रिचार्ज प्लान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी भी हो चुकी है रिचार्ज प्लान पहले से बहुत ज्यादा महंगी हो चुके हैं और एयरटेल का ₹250 वाला रिचार्ज भी अब ₹300 का हो चुका है।
एयरटेल कंपनी दिन प्रतिदिन अपने रिचार्ज में काफी ज्यादा बदलाव कर रही है और इन बदलाव से कस्टमर को भी प्रॉब्लम हो रही है क्योंकि कस्टमर जो रिचार्ज पहले करते थे वही रिचार्ज अब ₹50 ज्यादा प्राइस पर कर रहे हैं जिसके कारण इनके कस्टमर भी जिओ कंपनी की तरफ शिफ्ट होते हुए नजर आ रहे हैं।आने वाले समय में एयरटेल कंपनी के रिचार्ज प्लान और ज्यादा महंगी हो सकते हैं और उनके 5G प्लान जिओ कंपनी से ज्यादा महंगे हैं जिओ का आप 5G प्लान ₹200 में कर सकते हैं जबकि एयरटेल का 5G प्लान आपको 388 रुपए में मिलेगा।